
महराजगंज: भारत और नेपाल में मूसलाधार बारिश के बाद नदियों में उफान, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
- By UP Samachaar Plus --
- Saturday 28 Sep, 2024
- 261
महराजगंज, 28 सितंबर: नेपाल और भारत में विगत दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण जनपद महराजगंज की प्रमुख नदियों और नालों में जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है। हालात को देखते हुए जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जिगनिहवा, झींगटी, लक्ष्मीनगर, खजुरिया गांवों समेत चंदन नदी और महाव नाले का जायजा लिया। नेपाल में हुई भारी वर्षा से नेपाल की नदियों में जलस्तर बढ़ने के साथ ही चंदन और झरई नदियों के तटबंधों में रिसाव की जानकारी मिलने पर प्रशासन अलर्ट हो गया है।
जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता से स्थिति का जायजा लिया, जिन्होंने बताया कि गंडक बैराज से 6.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिसमें से 4.2 लाख क्यूसेक भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया है, जिससे प्रमुख नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। महाव नाले का जलस्तर अपने ऐतिहासिक स्तर पर बह रहा है, लेकिन तटबंध अभी भी सुरक्षित हैं।
जिलाधिकारी ने लक्ष्मीनगर, झिंगटी, ठूठीबारी, और जिगनिहवा सहित अन्य गांवों का निरीक्षण किया और ठूठीबारी स्थित बाढ़ चौकी का जायजा लिया। उन्होंने उपजिलाधिकारी नौतनवां और निचलौल को निर्देश दिए कि संभावित खतरे की स्थिति में ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करें। साथ ही, सामुदायिक रसोई, नाव और गोताखोरों की व्यवस्था सक्रिय रखें। पशुओं के आश्रय स्थलों को भी चालू स्थिति में रखने के निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने एसडीआरएफ और बाढ़ पीएसी को तैयार रहने का निर्देश दिया। उन्होंने सुनिश्चित किया कि बाढ़ से निपटने के लिए सभी जरूरी संसाधन सक्रिय रहें।
इस निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी नौतनवा/निचलौल समेत अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रशासन द्वारा बाढ़ की स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं।